छत्तीसगढ़

प्रदेश में आर्थिक बदहाली को घर-घर पहुंचाने भाजपा रविवार को बनाएगी रणनीति

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में 29 अगस्त रविवार को सुबह 11 बजे से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ की प्रथम कार्यसमिति की बैठक होगी। आर्थिक प्रकोष्ठ से नेता द्वय ने बताया आयोजन में तीन सत्र होंगे। इसमें छत्‍तीसगढ़ की आर्थिक बदहाली पर चर्चा होगी। साथ ही जनता को इस विषय पर जागरूक करने की रणनीति बनाई जाएगी।

इसके अलावा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। उद्घाटन सत्र से पहले एक फोटो प्रदर्शनी का उद्धघाटन भी किया जाएगा।

जानकारी देते हुए छत्‍तीसगढ़ प्रदेश संयोजक राजेश अग्रवाल और सहसंयोजक सीए अमित चिमनानी ने बताया कि आयोजन में पूरे प्रदेश के पदाधिकारी शामिल होंगे। साथ ही भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम डा. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, संगठन महामंत्री पवन साय, वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह, सांसद सुनील सोनी, अरुण साव समेत आदि शामिल होंगे।

कार्यक्रम के दौरान महत्वपूर्ण लेखों से भरपूर ज्ञानवर्धक स्मारिका ज्ञान गंगा, जिसे प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ ने विशेष तौर पर राज्य सरकार को घेरने व विपक्षी दलों का के झूठ से पर्दा उठाने के लिए तैयार किया है उसका और इसके अलावा बेहद जरूरी जानकारियों से भरी डायरेक्टरी का विमोचन भी किया जाएगा। हर जिले से आने वाले जिले संयोजक भी अपने अपने जिले की समस्याओं और कार्यो को सामने रखेंगे। कुल मिलाकार प्रदेश में चल रही वित्तीय अनियमिताओं पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी।

आयोजन में प्रदेश सह संयोजक, शिव चंद्राकर, कमल गर्ग, अभिषेक शर्मा, प्रदेश पदाधिकारी विपिन मालवीय, संतोष रामानी, संजय सिंह, विशाल मोहंती, सुनील पंड्या, कमलेश शर्मा, अमित सिंह,प्रदीप जैन, परेश वैष्णव, मिथिलेश सिंह, बाबू सिंह, संजय बंगानी, भरत बम्बवानी, चंद्रशेखर तिवारी, सुदीप अग्रवाल सहित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button