छत्तीसगढ़ के अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पीएल पुनिया ने की मुलाकात
रायपुर। तबियत खराब होने के कारण गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अब वे छत्तीसगढ़ सदन में आराम कर रहे है।
पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ सदन पहुंचक गृह मंत्री से मुलाकात की और उनका स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। देर रात संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भी नई दिल्ली में गृह मंत्री से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
गौरतलब है कि गृह मंत्री साहू को 19 अगस्त को नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां 20 अगस्त को उनका स्वास्थगत ऑपरेशन हुआ।
मंत्री साहू को 31 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल से डिस्चार्च होने के बाद वे छत्तीसगढ़ भवन में आराम कर रहे हैं। साहू लगभग एक सप्ताह दिल्ली में आराम करेंगे उसके बाद रायपुर लौट आएंगे। चिकित्सकों ने मंत्री को चार-पांच सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है।