छत्तीसगढ़

राजधानी में कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश से कलेक्ट्रेट समेत सभी कार्यालयों में पसरा सन्नाटा

रायपुर। राजधानी समेत प्रदेशभर के कर्मचारी शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर हैं। वेतन विसंगतियों को दूर करने से लेकर अपनी विभिन्न मांग को लेकर कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश कर दिया है। इसके चलते राजधानी के लगभग सभी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है और शहर के सभी कार्यालय, स्कूलों, स्वास्थ संस्थाओं, विश्वविद्यालय, नगर निगम सभी कार्यालय बंद हैं। कर्मचारी सुबह 11 बजे कार्यालयों में एकत्र होकर आंदोलन कर रहे हैं। सभी कर्मचारी रैली के रूप में बूढ़ातालाब पहुंच रहे हैं।

आंदोलन का समर्थन क्रांतिकारी कोरोना योद्वा संघ, छत्तीसगढ़ डाटा एंट्री आपरेटर संध, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, निगम मण्डल कर्मचारी महासंध, छग.स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन लि. कर्मचारी संध, राज्य नगरीय प्रशासनिक सेवा संध, प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, सहायक शिक्षक फेडरेशन, शारीरिक शिक्षा शिक्षक संध, छग. क्रांतिकारी एवं एल.बी. संघ, शालेय प्रधान पाठक संध, राज्य अभियोजन अधिकारी संध, पंजीयक एवं मुद्रांक अधिकारी कर्मचारी संध, राज्य उपभोक्ता निकाय प्रतिपोषण आयोग कर्मचाारी संध, मानवाधिकारी आयोग कर्मचारी संध, प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संध, नगरीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने करते हुए आंदोलन में भाग लेने की सूचना दी है।

राजधानी स्थित कार्यालयों में फेडरेशन के प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा, संभागीय संयोजक अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार, बी.पी.कुरील, सी.एल.दुबे, दिनेश मिश्रा, नरेश वाढ़ेर, नगर निगम में अजय वर्मा, संतोष पाण्डेय, महेन्द्र गढ़ेवाल, रमेश साहू के नेतृत्व में अवकाश आवेदन आयुक्त नगर निगम रायपुर को सौपा गया।

इस आंदोलन से शासन स्कूल शिक्षा विभाग की परीक्षाओं की तिथियां बढ़ गई हैं। जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समग्र शिक्षा द्वारा बेस लाइन आंकलन समय सारिणी की तिथियों में परिवर्तन कर दिया गया है। आंदोलन में प्रदेश के समस्त जिलों के शासकीय सेवकों ने अपने अपने कार्यालय में अवकाश आवेदन पत्र जमा कर, कार्यालय की चाबी व वाहनों के चाबी अधिकारियों को सौप दिए हैं। इसी प्रकार मंत्रालय संचालनालय के अधिकारी कर्मचारी भी अवकाश आवेदन प्रस्तुत कर दिए हैं।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा और प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा ने बताया है कि कलम रख-काम बंद आंदोलन के तहत 28 प्रतिशत् लंबित मंहगाई भत्ता, वेतन विसंगति सहित 14 सूत्रीय मांगों की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए एक दिवसीय सामूहिक अवकाश आंदोलन में छग लधु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संध के प्रांताध्यक्ष बिन्देश्वर राम रौतिया, वाहन चालक संध अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में कार्यालयों की चाबी व वाहनों की चाबी कार्यालय में जमा कराए गए।

इसके अतिरिक्त रविशंकर विश्वविद्यालय के 300 कर्मचारी और 90 शिक्षकों ने अवकाश आवेदन रजिस्ट्रार को सौपकर आंदोलन में शामिल होने की सूचना दी है। इसी प्रकार नगर निगम रायपुर के समस्त कर्मचारी अधिकारियों ने आयुक्त नगर निगम को अवकाश आवेदन प्रस्तुत किए हैं। इस आंदोलन में प्रदेश के समस्त जिला, तहसील, विकास खंडों के शासकीय सेवक जो विगत दो वर्षों से मंहगाई भत्ता से वंचित हैं, वे सभी अपने-अपने संगठन का झंडा-डंडा का त्यागकर इस महायज्ञ में आहूति देने के लिए तत्पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button