छत्तीसगढ़

परसदा (क) में पोला के अवसर में दीदी बहीनी फुफू खेल प्रतियोगिता का हुआ शानदार आयोजन

खरोरा। ग्राम परसदा (क) में पोला के पावन अवसर में दीदी बहीनी फुफू खेल प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न खेलों का खेल महिलाओं के द्वारा खेली गयी, उक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम में महिलाओं ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया।

वहीं मटका फोड़ में प्रथम स्थान श्रीमती चंपा साहू, द्वितीय स्थान में श्रीमती द्रोपती साहू, जलेबी दौड़ में प्रथम श्रीमती रूखमणी साहू,द्वितीय श्रीमती सावित्री साहू, बाल्टी में बाल डालना प्रथम श्रीमती नगीना साहू , द्वितीय श्रीमती रूखमणी साहू, चम्मच दौड़ प्रथम श्रीमती सावित्री साहू, द्वितीय श्रीमती इंदु साहू, कुर्सी दौड़ प्रथम स्थान श्रीमती दीपिका साहू, द्वितीय श्रीमती पार्वती साहू, पोला दौड़ में प्रथम स्थान चुनिया निर्मलकर, द्वितीय श्रीमती द्रोपती साहू साथ ही बालिकाओं के लिए भी विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।

प्रथम द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को साड़ी और मेमेंटो एवं विशेष उपहार प्रदान किया साथ ही ग्राम की बुजुर्ग महिला केसर बाई साहू का सम्मान किया गया, स्वच्छता के प्रति उनकी कार्य जो समस्त ग्रामवासी को संदेश देते है, साथ ही शत्रुहन साहू जो की गाव में विगत 20 वर्षों से अलग अलग पेड़ वृक्ष लगाकर उसका देख रेख कर बड़ा कर हरियाली बनाए रखने का संदेश देते है उनका भी सम्मान किया गया । वहीं स्वास्थ चिकित्सा से जुड़े ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर निस्वार्थ सेवा दे रहे चेतन साहू का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम परसदा (क) के सरपंच व सरपंच संघ तिल्दा के अध्यक्ष मिथलेश साहू ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम माताओं बहनों को तिजा पोला पर्व की बधाई देते हुए कहा छत्तीसगढ़ की परम्परा संस्कृति और तिज त्योहार ही हमारा स्वाभिमान है, जब हम किसी पर्व को हर्सोल्लास से मनाते है तब हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कार और परम्परा का छठा पूरे देश में दिखाई पड़ती है जब हम महिलाओं के प्रति सम्मान की दृष्टि से उनको प्रेरित करते है तब हमारे छत्तीसगढ़ महतारी की मान और सम्मान दिखाई पड़ती है

साथ उन्होंने आयोजन समिति के सभी सदस्यों का आभार धन्यवाद व्यक्त किया और भविष्य में इसी प्रकार के आयोजनों के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम सभा के अध्यक्ष सुबोध सेन, डॉ चंद्रकुमार साहू, राजेन्द्र साहू , विष्णु साहू, बिसाहू राम साहू, ऋषि साहू , कोमल साहू , कामदेव साहू , राजू साहू, प्रभु राम साहू , चंद्रकांत डहरिया, घसीया राम साहू, नरेंद्र साहू, हिरावन साहू , कृष्णा साहू, सत्य प्रकाश धीवर, गोपी राम साहू, खेशराम साहू, मुना साहू और सैकड़ों महिलाएं बच्चे युवा उपस्थित रहकर खेल और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लेते हुये पोला पर्व को धूमधाम से मनाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button