बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ इलाके के गिरवानी में दर्दनाक ट्रक हादसा हो गया, जहाँ आईटीआई कालेज के दो छात्र ट्रक के चपेट मे आ गए। जिससे दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।
बताया जा रहा दोनों युवक गिरवानी से आईटीआई कालेज जाने के लिए एक ही मोटरसाइकिल में निकले थे। जैसे ही नहर पुल के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। ट्रक की टक्कर से दोनों युवक रोड में ही गिर गए और दोनों को कुचलते हुए ट्रक निकल गया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
भटगांव थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे को घटना की जानकारी मिलते ही अपने टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और अपने उच्चाधिकारियों सहित भटगांव तहसीलदार को इसकी जानकारी दी। मौके पर भटगांव तहसीलदार भी पहुंचे। दुर्घटना स्थल से शव का पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना किया गया। घटना के बाद मौके पर पहुँचे तहसीलदार ने दोनों मृतक के परिजनों को 25,000-25,000 रुपए का मुआवजा प्रदान किया।
इधर भटगांव पुलिस ट्रक को जप्त कर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा एक छात्र गिरवानी का था तो दूसरा छात्र किकिरदा का रहने वाला था और दोनों दोस्त थे।