छत्तीसगढ़
अष्टमी तिथि पर सिवनी में जस झांकी का होगा मंचन
आरंग । तहसील क्षेत्र आरंग के ग्राम सिवनी ( गोढ़ी ) मे आसन्न 13 अक्टूबर अष्टमी के दिन जस झांकी का मंचन होगा । भिभौरी के कलाकारों द्वारा महिषासुर वध जस झांकी का मंचन किया जावेगा ।
ग्राम में दुर्गोत्सव का आयोजन करने वाले जय बजरंग बाल दुर्गोत्सव समिति , बजरंग चौक द्वारा ग्रामवासियों के सहयोग से यह आयोजन दुर्गोत्सव पर दुर्गा प्रतिमा स्थापना के साथ की जा रही है।