छत्तीसगढ़

देवरी में नये बाल कलाकारों के द्वारा मनाया गया 67वें रामलीला एवं दशहरा उत्सव

आरंग। ग्राम पंचायत देवरी में नवरात्रि एवं दशहरा उत्सव के पावन पर्व पर आदर्श राम लीला मंडली के द्वारा 67वे वर्ष में 5 दिनों का राम लीला का मंचन छोटे छोटे बाल कलाकारों के द्वारा किया गया छोटे बच्चों की प्रतिभा के देख कर ग्रामवासी उत्साहित थे और भारी संख्या में उपस्थित रहते थे दशहरा के दिन ग्राम पंचायत देवरी के द्वारा रामलीला में विभिन्न पात्रों के भूमिका निभाने वाले पात्रों को प्रशस्ति पत्र व गमछा वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया गया।

सम्मान पाने वाले पात्रों में प्रैभव प्रकाश (राम), तिलोकचंद(लक्ष्मण), महेश्वर साहू (रावण), ललितकुमार साहू (कौशिल्या), प्रवीण कुमार साहू (गणेश), शुभम साहू (सीता), पोषण साहू (पृथ्वी), होमेशदास मानिकपुरी(अंगद), योगेश साहू (देवता), चेतन लालसाहु (पुरवासी), रेखचन्द साहू, भेखलाल , डिगेश्वर, मोनू , शितकुमार एवम टेकचंद(सखी) व मैनेजर बिसौहा राम साहू, व्यास गिरधर गोपाल, लीला राम(उपव्यास) बलराम(अध्यक्ष), दीनदयाल(उपाध्यक्ष), देवचरण(कोषाध्यक्ष) , सुरेंद्र साहू(सचिव) , तोषण , गेंद राम ,रोहित भूपेंद्र साहू,कुमारसाहू ,चम्मन गिरी, तिलोचन, लेख राम बिरझु,नीलकंठ, भागवत, नारायण गिरी, चुन्नीलाल लोकेश, टिकेस कुमार व लीला मंडली के वरिष्ठ सदस्यो का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर उषा देवी साहू सरपंच दिनेश चंद्राकर उपसरपंच टूकेश्वर जितेंद्र, पूर्णिमा इंद्राणी पुष्पा ललिता,कमला, शैलेन्द्री,(पंचगण) भोलेश्वर साहू(ग्रामीणअध्यक्ष) भगवती यादव गोवर्धन साहू , सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button