क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पुलिस की गांजा तस्करी के मामले में अब तक की सबसे बड़ी सफलता, गरियाबंद में 632 किलो ग्राम गांजा 50 लाख का जप्त, आरोपी फरार

गरियाबंद। गांजा मादक पदार्थ के अवैध तस्करी में रोक लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के निर्देश में गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिलों के सभी थानों के बार्ड में नाकाबंदी प्वाईंट लगाकर लगातार वाहनों की सघन चेकिंग हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर को मुखबीर से सूचना मिला था कि एक स्कार्पियो में गांजा मादक पदार्थ लेकर रायपुर की ओर ले जा रहा है कि सूचना मिलने पर अति0 पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पाण्डुका के द्वारा टीम गठीत कर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन क्रमांक RJ19-UB- 2916 को रोकवाने पर अपने वाहन को वापस गरियाबंद की ओर मोड़ कर भागने लगा। तत्तकाल थाना पाण्डुका प्रभारी द्वारा पुलिस कंट्रोल को प्वाईंट देने पर सीमावर्ती थाना द्वारा भी अपने-अपने थानों में चेकिंग र्प्वाइंट एवं जिले के स्पेशल टीम को भी सक्रिय किया गया।

थाना पाण्डुका पुलिस द्वारा पीछा किया गया जो ग्राम टोईयामुड़ा के पास उक्त वाहन के चालक द्वारा वाहन को छोड़ कर फरार हो गया। वाहन की तलाशी लिया गया। जिसमें गांजा मादक पदार्थ भरा होना पाया गया। घटना स्थल से अज्ञात फरार आरोपी के विरूद्ध देहाती नालसी अपराध क्र 01/21 धारा 20 B(ii)C नारकोटिक एक्ट की कार्यवाही कर स्टेश वापस आया।

 

स्टेश वापस आ कर असल नम्बरी अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध पंजीबद्ध उपरांत उक्त वाहन में रखे गांजा मादक पदार्थ को समक्ष गवाहन के खोलवाने पर भूरा रंग के प्लास्टीक टेप में लिप्टा हुआ कुल 158 पैकेट प्राप्त हुआ। जिसके एक पैकेट को तौल करवाने पर वजनी 04 किलो ग्राम, कुल वजनी 632 किलो ग्राम किमती 50 लाख लगभग को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने कहा जिले में शराब, जुआ, सट्टा, हीरा, खाल, वन्य जीव के अवैध तस्करी के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।

उक्त कार्यवाह में थाना प्रभारी पाण्डुका निरीक्षक बसंत बघेल, प्रधान आरक्षक 193 ललित साहू, आरक्षक 219 देवराम मनहर, आरक्षक 214 जयकिशन यादव, आरक्षक 308 चमन कुर्रे, आरक्षक 154, आरक्षक 741 स्पेशल टीम प्रधान आरक्षक अंगद राव,आरक्षक चुडामणी देवता, आरक्षक दीप्तनाथ प्रधान, आरक्षक रवि सिन्हा, आरक्षक सुशील पाठक का सराहनी भूमिका रहा।

जप्त समाग्री :- (1) 158 पैकेट गांजा प्रत्येक में 04 कि.ग्रा. कुल 632 कि.ग्राम. किमती 50 लाख लगभग।
(2) एक सफेल रंग का स्कार्पिया किमती लगभग 20 लाख।
कुल जुमला – 70 लाख रूपये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button