छत्तीसगढ़

31 अक्टूबर को ग्राम चोरभट्टी (को) में सुवा नृत्य प्रतियोगिता का होगा आयोजन

आरंग। अंचल के प्रतिभावान नृत्य कला प्रेमियों को अपने अंदर छिपे हुए कला का सुवा नृत्य रूप में अपनी प्रतिभा को निखारने और प्रदर्शन करने हेतु सुवा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 31 अक्टूबर रविवार को आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम चोरभट्टी में होगा।

जिसमें सुवा नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार – 10,001 रूपये मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग रायपुर छतीसगढ़ द्वारा, द्वितीय पुरुस्कार – 7001 रूपये श्रीमति दुर्गा राय जिला पंचायत सदस्य द्वारा ,तृतीय पुरुस्कार – 5001 रूपये आजू राम वंशे नगर पंचायत अध्यक्ष समोदा द्वारा , चतुर्थ पुरुस्कार – 3001 रूपये चंद्रप्रकाश साहू युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा द्वारा , पंचम पुरुस्कार – 2001 रुपये डुगेश सरपंच ग्राम पंचायत भैंसा द्वारा , षष्टम पुरुस्कार – 1001 रूपये गुलशन कुमार साहू मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग द्वारा , साथ ही प्रथम शील्ड – वन्दे मातरम ग्रुप द्वारा , द्वितीय शील्ड – उमेश कुमार साहू द्वारा , तृतीय शील्ड – नरोत्तम बंजारे द्वारा ,चतुर्थ शील्ड – भागवत प्रसाद साहू द्वारा , पंचम शील्ड – विजय साहू द्वारा , षष्टम शील्ड – लक्की किराया भंडार द्वारा प्रदत किया जायेगा।

कार्यक्रम की शुरुआत रविवार की रात्रि 7:00 बजे होगी जिसमें प्रवेश शुल्क ₹251 रखा गया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. शिव कुमार डहरिया नगरी प्रशासन मंत्री रायपुर छत्तीसगढ़ , अध्यक्षता श्रीमती कृष्णा बलराम ठंडन सरपंच ग्राम पंचायत चोरभट्टी , विशिष्ट अतिथि श्रीमती दुर्गा राय जिला पंचायत सदस्य , श्रीमती केसरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य , खिलेश देवांगन जनपद पंचायत अध्यक्ष आरंग , कोमल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग , भगवती धुरंधर जोन अध्यक्ष भैंसा , भूषण साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अ.पि. व. , श्रीमती प्रीति चंद्रशेखर साहू जनपद सदस्य आरंग , आजू राम वंशे अध्यक्ष नगर पंचायत समोदा ,चंद्र प्रकाश साहू युवा कांग्रेस विधानसभा आरंग ,अध्यक्ष गुलशन कुमार साहू , उपाध्यक्ष आकाश देव भारती , सचिव भागवत साहू , सह सचिव तुला राम साहू , कोषाध्यक्ष चोवा राम यादव , उप कोषाध्यक्ष बीरसिंग यादव , मुख्य सलाहकार भगवत प्रसाद टंडन , सलाहकार उमेंद्र कुमार साहू , मंच संचालन तुलसी राम साहू , सदस्यगण मनीष निषाद , सूरज यादव , पप्पू निषाद , करण ,हितेश , गौतम , राहुल ,भानु प्रताप ,राज किरण , प्रदीप साहू , घनश्याम बंजारे , केवल, कोमल, पोखन , कमलेश , दीनू, योगेश , जितेंद्र, तिलक , विजय साहू, भूषण, लोभन, वंदे मातरम ग्रुप एवं समस्त चोरभट्टी ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button