क्राइमछत्तीसगढ़

इस जिले में एलआईसी का पैसा निकालने के नाम पर प्रार्थी से ऑन लाईन धोखाधड़ी, आरोपिया चढ़ी पुलिस के हत्थे

गरियाबंद। थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के केशेडार निवासी प्रदीप बारई द्वारा दिनांक 16.06.2021 को सिटी कोतवाली गरियाबंद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि माह अगस्त 2020 को प्रिया शर्मा सेवी सर्विस मोबाईल नं. 9540251850 से प्रार्थी को फोन कर बताई की आपका लेप्स हो चुके LIC बीमा का पैसा निकाल देगे बोलकर विश्वास में लेकर अलग अलग व्यक्तियों द्वारा अलग अलग मोबाईल नंबरो से बात करने पर प्रार्थी उनकी बातो में आकर उनके सर्व प्रथम 6350 रूपये फिर 16.09.20 को 92500 रूपये RTGS किया।

प्रार्थी को बीमा की राशि नही मिलने से प्रार्थी को आन लाईन 98,870 रूपये के धोखाधडी का शिकार होने कि रिपोर्ट करने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थी को फोन करने वाले नम्बर के धारको के संबंध में लगातार पतातलाश किया जा रहा था कि प्रकरण के अरोपियों को जल्द से जल्द पकडने जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान पारूल माथुर के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम द्वारा टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए पता तलाश में जुटे।

पतासाजी दौरान समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि जिला कोरिया थाना मनेन्द्रगढ़ के धोखाधड़ी के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपिया कु. नैना राजपूत पिता अशोक कुमार उम्र 21 साल साकिन मकान नंबर 227/08 गली नंबर 07 अशेाक नगर मंडोली, थाना मंडोली दिल्ली हाल मुकाम दिगम्बर जैन मंदिर के सामने शंकर नगर थाना लक्ष्मीनगर जिला दिल्ली (पूर्वी) को पूछताछ किया गया जो थाना गरियाबंद के प्रकरण में प्रार्थी से जिस मोबाईल नंबर 9540251850 एवं 9540355852 से महिला आरोपी बात की है व खाता क्रमांक 63131600837 में पैसा का ट्रांजेक्शन हुआ है।

थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया और थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद के प्रकरण मे उपयोग मोबाईल नंबर व बैंक खाता एक ही है। जो थाना गरियाबंद के प्रकरण में संलिप्तता होने संबंधी जानकारी मिलने आरापिया को पकडने में कामयाबी हासिल किये आरोपी को पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार कि है। आरोपिया को दिनांक 27.10.21 के 13.10 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, सउनि अजय सिंह, प्र.आर. डिगेश्वर साहू, आर. मुरारी यादव, संजय सूर्यवंशी, अवध पटेल, मनीष चेलकर, योगेश सिंह, भूषण नागेश, सुखसागर नाग, शिवलाल तिर्की, मुकेश टोप्पो, सोमनाथ दीवान, सतीश साहू, सत्यप्रकाश देवांगन म.आर. श्रद्धाकला खुंटे की सराहनीय भूमिका रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button