छात्रों ने किया उन्नत गौठान बनचरौदा का शैक्षणिक अवलोकन
आरंग। नगर के अरून्धति देवी शा.उ.मा.विद्यालय आरंग में संस्था की प्राचार्य किरण मिश्रा के निर्देशन में 40 छात्र व 10 शिक्षकों के दल ने आदर्श ग्राम,मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरस्कृत ग्राम पंचायत बनचरौदा तथा वहाँ स्थित उन्नत गौठान का शैक्षणिक अवलोकन किया गया ।
जिसमें नरवा, गरवा,घुरवा अऊ बारी के अलावा गौशाला, गोबर गैस संयंत्र की कार्यविधि ,जैविक खाद बनाना, पशुओं का पौष्टिक आहार अंजोला जलीय पौधा, कुक्कुट व मछली पालन, वृक्षारोपण, महिला समूह द्वारा गोबर से मूर्ति व दिआ बनाना, गाँव में स्थित आधुनिक गार्डन, ओपन जीम, खेती और कृषि फसल का शैक्षिक ज्ञानवर्धक अवलोकन किया गया ।
भ्रमण दल के साथ में विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता संतोष कुमार देवांगन,अशोक कुमार ठाकुर, भारत लाल दीवान, लोकेश्वर साहू,कमलेश कुमार साहू,पूनम साहू,ओमप्रकाश गुप्ता , सुमन आर.तिर्की,मुरारी लाल सोनी,उपासना ध्रुव,छात्रगण व अन्य उपस्थित थे ।