छत्तीसगढ़

रा.से.यो. शिविर के माध्यम से गोढ़ी में विशाल रक्तदान शिविर एवं जागरूकता अभियान

आरंग। विवेकानंद महाविद्यालय नारा रा से यो सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन ग्राम पं गोढ़ी में गांव में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कुल चालीस यूनिट रक्तदान किया गया एवं रक्तदान महादान का संदेश दिया गया , गांव की समस्त महिलाओं , महिला समूह , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला कर मुहिम चलाया गया , रक्तदान जागरूकता अभियान के माध्यम से रक्तदान महादान हेतु गांव में सभी को प्रेरित किया गया।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत पचरी सफाई हैंडपंप की सफाई सोखता गड्ढों का निर्माण जल बचाओ अभियान पानी निकासी हेतु नाली निर्माण कर स्वच्छता का संदेश दिया गया , शिविर के माध्यम से छात्र छात्राओं के संपूर्ण विकास एवं व्यक्तित्व को निखारने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है , नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव और चौराहों में जा कर नशा मुक्ति उन्मूलन हेलमेट का उपयोग ट्रैफिक नियमों का पालन दहेज प्रताड़ना से मुक्ति इत्यादि अभियान चलाया जा रहा है ,

सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मनोरंजक संदेशप्रद एवं लोगो को जोड़ने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है।गांव में समिति का निर्माण कर समस्याओं का समाधान हेतु सफल कार्य किया जा रहा है ।

कार्यक्रम का आयोजन एवं सफल संचालन प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस खान द्वारा सक्रियतापूर्वक व् ऊर्जावान तरीके से किया जा रहा है । शिविर के माध्यम से विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों व् छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने का कार्य प्राचार्य द्वारा ओजपूर्ण व् सशक्त तरीके से किया जा रहा है ।

 

छ ग सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष गोपाल धीवर के कुशल प्रतिनिधीत्व व सहभागिता से शिविर सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है । महिला सशक्तिकरण व् छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मार्गदर्शक व् मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ किरणमयी नायक रही, बेटियो व महिलाओं के अधिकार व सुरक्षा हेतु सारगर्भित योजनाओं से परिचित कराया व् छात्रों को लक्ष्य की प्राप्ति का मूल मंत्र दिया , रा से यो छत्तीसगढ़ राज्य संपर्क अधिकारी डॉ श्री समरेंद्र सिंह द्वारा शिविर स्थल पर उपस्थित हो कर छात्रों को साधुवाद प्रदान किया व् रा से यो के माध्यम से संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण का संदेश दिया गया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से फग्गु राम वर्मा , तपेश्वर यादव, हेमलाल साहु, किरण देवांगन, वंदना यादव, वैदेही गुप्ता, संतोष कुर्रे, हरीश साहु, कामेश साहु, देवेंद्र, चेतन साहु, बिंदिया, बिट्टू , समीर , आदित्य ,संतदास मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button