छत्तीसगढ़

शिवसेना ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर घेरा आरंग जनपद , तत्काल निराकरण की मांग 

आरंग। शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के आदेश पर आज सोमवार को शिवसेना के शिवसेना रायपुर जिलामहासचिव राकेश शर्मा के नेतृत्व को आरंग विधानसभा के 6सूत्री मांगों को लेकर शिवसैनिको ने आरंग जनपद के घेराव किया शिवसेना जिलाउपाध्यक्ष केशव वैष्णव ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जनपद पंचायत आरंग में कार्य पूर्ण होने पर भुगतान नही होंने एव शासन के विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से नही होने तथा अनियमिताओ के चलते हितग्राहियों एव ग्रामवासियों को शासन के योजनाओं का लाभ नही मिलने से काफी परेशानी हो रही है जिसे ध्यान में रखते हुए शिवसेना ने आरंग जनपद पंचायत का घेराव किया जिलामहासचिव राकेश शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया है कि गौठान में सुविधा उपलब्ध कराए जाएं, मनरेगा के तहत हुए कार्यो का मजदूरी भुगतान तत्काल किया जाए, ग्राम पंचायतों में पानी टँकी का भुगतान 15वे वित्त की राशि से में अनियमितता पाई गई है जिसका जांच किया जाए

गौण खनिज मद की राशि को ग्राम पंचायतों को तत्काल जारी किया जाए, नए राशन कार्ड बनाने व नाम जुड़वाने में वसूली हो रही है जिसको बन्द किया जाए, आवास योजना तत्काल ग्रामीण क्षेत्रो के प्रारंभ किया जाए ऐसे मांगो को लेकर शिवसेना ने आरंग जनपद पंचायत का घेराव किया मांग 15 दिनों में पूर्ण नही होने पर बड़ी रूप से आरंग जनपद पंचायत के सामने उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसका जवाबदेही शासन प्रशासन की होनी ऐसे शिवसेना ने चेतावनी दीया गया जिसमें मुख्य रूप से शिवसेना के रायपुर जिलामहासचिव राकेश शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष केशव वैष्णव, नगर अध्यक्ष राज दुबे, रिंकू यादव, बादल सूर्यवंशी, शोभा साहू, शत्रुघ्न सोनकर, प्रफुल्ल साहू,रविकांत तारक,पूनाराम टण्डन, त्रिलोकी साहू, रूपेश जलछत्री, कोमल यादव, राजू सोनु, कमलेश निर्मलकर, व्यास सोनकर, राजा तोड़े, सूरज शर्मा,खिलेश साहू, मोहित चक्रधरी, रूपराम, नकुल,अजय साहू, धमेंद्र धीवर, श्याम नायक, आशीष साहू, पारस,हीरालाल साहू,एव बड़ी संख्या में शिवसैनिक के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button