छत्तीसगढ़

सिवनी, खम्हरिया, पिपरटठा में जनजागरण अभियान पदयात्रा के द्वारा केंद्र सरकार पर कांग्रेस ने जमकर बोला हमला

आरंग। नगरिय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के निर्देशानुसार केंद्र सरकार के द्वारा डायन की तरह महंगाई में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा चल रहा है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते लगातार बढ़ रहे महंगाई के कारण प्रदेश की जनता बहुत परेशान हैं, प्रदेश के हर वर्ग हर जगह जनता तक केंद्र सरकार की गलत नीतियों को पहुंचाया जा रहा है और जनता को यह बताया जा रहा है केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थ जैसे वस्तुओं पर भारी वृद्धि कर जनता की जेब को लूट रही है जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बार जनता मोदी सरकार को आने वाले चुनाव में जरूर सबक सिखाएगी यह सरकार जनता विरोधी सरकार है जो जनता के हित कभी नहीं चाहती।

जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्ययोजनओ को लाभविन्त होकर हर गांव -गांव घर-घर जाकर कांग्रेस सदस्यता ग्रहण किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख रुप से मंदिर हसौद नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव , आरंग जनपद सदस्य पवन धीवर , सिवनी सरपंच पुरुषोत्तम धीवर , सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष गोपाल धीवर ,ललिता कौशिक पाटील सरपंच खम्हरिया, पिपरठा सरपंच, सेक्टर अध्यक्ष जैतराम जांगड़े, राजू बर्मा जोन प्रभारी, ब्लॉक सचिव गोपेन्द्र वर्मा ,बलराम सोनवानी, बेदु घृतलहरे, भूषण बघेल, दिलीप जोशी, प्रेमनारायण मिश्रा, संतोष टंडन, पीताम्बर सोनवानी, निर्देश सिन्हा, सालिक टण्डन, निरुदास मानिकपुरी, शिव सिन्हा जी, राकेश मिश्रा,नरेंद्र बबलू ध्रुव, राहुल जोशी, राजेन्द्र ध्रुव, दिलीप धीवर, सोहन मालवीय, बिसाउह बंजारे, संतोष टंडन,ईश्वर बर्मा, होरीलाल ध्रुव ,ईश्वर भट्ट, संजय गायकवाड़,नंद कुमार धीवर, नरेश ढ़ीढ़ी,सुरेश अकोने, बालकदास बघेल,संतोष ध्रुव, मनोज ध्रुव, नारायण धीवर, बीसम्भर यादव, अश्वनी ध्रुव, भुवन यादव, अश्वनी चंदेल, संजय ध्रूव, मोहन पाल, सरपंच प्रतिनिधि श्री कौशिक पाटिल महिला समूह जय माँ शारदा महिला समूह, जय मा लक्मी माता महिला समूह, छेदन लाल निषाद, बिपिन वर्मा, सेवकराम वर्मा पंच, श्रीमती गायत्रि निषाद पंच, कपिल पटेल, कांग्रेस के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता गण भारी संख्या मे शामिल हुये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button