CM भूपेश बघेल ने कहा, भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का मौका दिया जनता ने, यह मेरा सौभाग्य
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को राजधानी रायपुर स्थित एक निजी होटल में हुए शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने जनता से किए वादे पूरे किए हैं। आदिवासियों, किसानों सहित सभी वर्गाें का राज्य सरकार पर अटूट भरोसा है। हम गांवों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। पुरखों के समृद्ध और शांतिपूर्ण छत्तीसगढ़ के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।
आज विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल की पूरे देश में चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन की शुरूआत में मौन रखकर देश के पहले सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और शहीद अन्य जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सीएम बघेल ने कहा राजनीति में जब आया तो यह सोचकर आया था कि मुझे जनता की सेवा करना है। जनता की हक की लड़ाई लड़ना है, भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का मौका जनता ने दिया है, यह मेरा सौभाग्य है।