भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, सरकार पर साधा निशाना बोले- झीरम का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए हो रहा
रायपुर। हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब प्रदेश में झीरम मामले में राजनिति तेज हो गई हैं. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस भाजपा अब एक दूसरे पर निशाना साधने में लगी हुई है. इस मामले को लेकर अब भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि झीरम मामले में राज्य को जांच के अधिकार के विषय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपराध बोध से ग्रसित है. अपराधबोध से ग्रसित होने के कारण जांच आयोग बना, उसके सामने कोई सबूत प्रस्तुत नहीं कर पाए. उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाना चाहिए. उससे सरकार को डर क्यों लग रहा है? इसके बाद उन्होंने पूरक जांच आयोग बना दिया, उसके बाद एसआईटी घोषित कर दी.
हाईकोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार को जाँच का अधिकार है तो जाँच करें, कौन रोका है परंतु सरकार जाँच कर के कुछ तथ्य सामने लाएं, नहीं तो सरकार तीन साल से झुलाने का काम कर रही है और इसका राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.
सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की अपराधबोध से ग्रसित सरकार मामले का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस की सरकार बनने पर नक्सली भूपेश सरकार जिंदाबाद के नारे लगाते हैं. वास्तव में सरकार नक्सलियों के प्रति सद्भाव रखती है. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में एक भी बड़ा नक्सली नहीं मारा जाता है.