मानस गान में डुबकी लगाने पहुंचे जनपद अध्यक्ष देवांगन
आरंग। अखंड पास दिवसी रामायण मानस गान ग्राम गुल्लू में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन शामिल हुए,
इस रामायण गान में दूर-दूर से मानस मंडली ब्लॉक और अन्य जिला से भी शामिल हुए,
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि पाँच दिवसी रामायण मानस में विगत 43 वर्ष से लगातार चले आ रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ी युवा अपने धर्म के प्रति परंपरा को निभाते चले आ रहे हैं, और आज भी या मानस गान चल रहा है, आस्था और विश्वास के लोगों का जुड़ाव बना रहता है मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के बताएं सत्य के मार्ग में चलकर लोगों की बैतरनिय पार होगी, साथ ही इस मानस गान से अपने जिंदगी में चरितार्थ कर अपने परिवार को अपने धार्मिक आस्था के प्रति हमेशा लगाओ बना रहना चाहिए,
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच तारा प्रेम नारायण, खेदूराम साहू, दिनेश साहू, बबलू साहू, चंदू साहू, तिलक देवांगन, डॉ हेम प्रकाश तारक, नेमीचंद पटेल, जितेंद्र पारधी, ओमप्रकाश पटेल, आदिलोग उपस्थित थे।