छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत पाड़ाभाठ के गौठान में किया गया माटी पूजन
खरोरा। समीपस्थ ग्राम पंचायत पाड़ाभाँठ मे अक्ति के पावन अवसर पर मिट्टी पूजन का कार्यक्रम किया गया, जिसमे मुख्य रुप से धनराज मेश्राम नोडल अधिकारी,पाड़ाभाँठ सरपंच श्रीमती मंजूलता हीरालाल वर्मा,पुष्कर वर्मा उपसरपंच ,पंच तोरन वर्मा, महिला समूह अध्यक्ष आरती मानिकपुरी, दामनी वर्मा, तुलसी सेन, डहन बाई यादव एवं ग्रामीण परमानंद वर्मा, राधे वर्मा उपस्थित थे।