चकवे के कब्बड्डी प्रतियोगिता मे मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुये श्याम नारंग
आरंग
विकासखंड के ग्राम चकवे (कोसरंगी) में जय बंजारी मां कबड्डी टीम द्वारा ब्लॉक स्तरीय पुरुष एवं महिला ओपन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 15 एवं 16 अक्टूबर को किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्याम नारंग (अधिवक्ता) जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण शामिल हुए।
उक्त प्रतियोगिता के ब्लॉक स्तरीय पुरुष कब्बड्डी में परसदा (स्टेडियम )प्रथम, नरदहा द्वितीय , चकवे तृतीय एवं बेनीडीह की टीम ने चौथा स्थान हासिल किया। वही महिला ओपन प्रो कबड्डी में राजनांदगांव प्रथम, पेंड्रा द्वितीय, लालपुर (रायपुर) तृतीय एवं आरंग की टीम ने चौथा स्थान में अपनी जगह बनाई।
इस दौरान सभी विजयी टीम को मुख्य अतिथि श्याम नारंग सहित अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया किया।
नारंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि जय बंजारी मां कबड्डी टीम चकवे का यह बहुत सुंदर प्रयास है जो गांव गांव के बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं, वही प्रतिभागियों में भी भारी एकता देखने को मिला, जो अपने टीम को जिताने के लिए भरपूर प्रयास किए।
आगे उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होती है, खेल को खेल भावना से खेलते हुए छत्तीसगढ़ ही आप पूरे भारत में अपना पहचान बनाएं ऐसा मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं।
उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय ढीढ़ी (पूर्व विधायक) लखन लाल साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष समोदा, श्अनीता ललित बघेल सरपंच ग्राम पंचायत चकवे, लोकनाथ चेलक उपसरपंच, आरंग ब्लॉक कबड्डी संघ के अध्यक्ष बलराम यादव, उपाध्यक्ष कुलदीप वर्मा, सचिव घनश्याम निषाद, भगवती निषाद, पीला राम निषाद सहित सभी ग्रामीण जन एवं पंच गण उपस्थित रहे।