खरोरा

ठेकेदार की लापरवाही से जल जीवन मिशन बना जीवन के लिए खतरा

तिल्दा खरोरा

रिपोर्ट:   रवि तिवारी 

जैसा कि आपको ज्ञात है कि आवाम दूत न्यूज़ का रिपोर्टर निरंतर ब्लॉक स्तर पर अपनी नजर बनाये रखते है जिसका असर सीधे आमलोगो की समस्या निराकरण पर होता है, आज हम बात करते है तिल्दा ब्लॉक के खैरखूंट ग्राम पंचायत मे हुए जलजीवन मिशिन के अंतर्गत टंकी निर्माण एवं नल कनेक्शन का जिसके संबंध मे स्थानीय लोगो के साथ सरपंच शिव कुमार हनुमंता से बात करने पर विभिन्न समस्याओ का पता चला, जो निरंतर एक वर्ष से है जिसपर शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी है इसके जिम्मेदार ठेकादार अश्वनी वर्मा और तिल्दा जनपद के अभियंता पद मे अविनाश एक्का जे को बताया जा रहा है क्योंकि इन्हे कई बार समस्या से अवगत कराया गया पर इन्होने इस ओर अपना ध्यान नहीं दिया क्योंकि इनका कागजी कार्यवाही पूर्ण हो चूका है। स्थानीय लोगो के अनुसार एकवर्ष पूर्व ही टंकी निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है तथा नल कनेक्शन हेतु 291 घरो का सर्वें हुवा था परन्तु वर्तमान मे मात्र 40 घरो मे ही नल कनेक्शन लग पाया है।

 

वहीं सी- सी रोड को नल कनेक्शन हेतु जगह जगह खुदाई किया गया है जिसमे ढलाई नहीं किया गया है जिससे बरसात के मौसम मे अनेकानेक समस्या सामने आई है, रोड को अधूरा छोड़ दिया गया है

जिससे आवागमन मे समस्या हो रही है वहीं एक वर्ष से कागज मे कार्य पूर्ण हो चूका है लेकिन अभी तक हितग्राही के घर नल नहीं लग पाया है सरपंच के अनुसार टंकी निर्माण भी ठेकादार द्वारा मानक आधार पर तैयार नहीं किया गया है अतः उक्त समस्या पर जिम्मेदार अधिकारी शीघ्र ध्यान आकर्षित कर समस्या का समाधान करे, क्योंकि ये समस्या खैरखुट के साथ साथ क्षेत्र के अनेक जगह कई समस्या है जिसपर ठेकेदारों द्वारा जनप्रतिनिधि को नजर अंदाज कर अपनी मनमानी कर रहे है जिससे क्षेत्र के विकाश कार्य प्रभावित हो रहा है और जनप्रतिनिधि अपने आप को असहाय तथा ठगा सा महसूस कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button