तिल्दा

तिल्दा नेवरा:साइकिल पाकर खिले गरीब छात्राओं के चेहरे

तिल्दा नेवरा: छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना की शुरुआत की गई है ।इसी कड़ी में आज 7 जनवरी 2023 शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायखेड़ा में कक्षा 9वी में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग और सामान्य बीपीएल परिवार के 50 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन देवव्रत नायक (अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा) थी। जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह योजना ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है

जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदद करती है, बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान बनाती है । कार्यक्रम को ठाकुर राम वर्मा राज प्रधान ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि, घर से स्कूल की अधिक दूरी भी अब बेटियों का रास्ता नहीं रोक सकती। सरस्वती साइकिल योजना से साइकिल मिलने के बाद न केवल छात्र-छात्राओं के समय की बचत हुई है ,बल्कि उनमें शिक्षा के प्रति ललक भी बड़ी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004_05 से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरस्वती निशुल्क साइकिल का वितरण किया जा रहा है। जिससे बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन किया जा सके। इस योजना के शुरू होने के बाद प्रदेश में बालिका शिक्षा का आंकड़ा बढ़ा है।

कार्यक्रम में देवव्रत नायक (पुर्व जनपद अध्यक्ष तिल्दा) मोहनलाल नायक , तामेश्वर वर्मा, संतोष कुर्रे, दिनेश बघेल , धन्ना लाल वर्मा, कुशल दास मानिकपुरी, मोहनलाल वर्मा, जी के वर्मा प्रभारी( प्राचार्य) जितेंद्र कुमार वर्मा व्याख्याता, ज्योति कश्यप, निक्की अग्रवाल, सरिता वर्मा ,मोती ध्रुव,नीलम वर्मा,अन्नु वर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र वर्मा व्याख्याता ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button