रायपुर

नेशनल हाइवे बन रहा पार्किंग का अड्डा आखिर ट्रैफिक पुलिस कब तक रहेंगे खामोश …

रायपुर: राजधानी रायपुर से होकर गुजरने वाली मुंबई कोलकाता नेशनल हाइवे अब पार्किंग का अड्डा बनते जा रहा है। कुशालपुर से भाटागांव के बीच स्थित अशोक लीलैंड के शो रूम में सर्विस होने के लिए आए वाहन नेशनल हाईवे पर ही पार्क होते है। जिसकी वजह से नेशनल हाइवे के किनारे सड़के धंसती जा रही है । वहीं कई अन्य शो रूम संचालकों की मनमानी के चलते सर्विस रोड पर चलने वाले रहवासियों का जीना मुहाल हो गया है । आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है ।

यातायात विभाग नहीं दे रहे हैं ध्यान

भाटागांव बस स्टैंड बनाने के बाद रिंग रोड पर आवागमन बढ़ गया है। इसलिए दुर्घटनाओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। दरअसल इसका मुख्य कारण यातायात विभाग की लचर व्यवस्था है। पिछले कई महीने से आम जनता शिकायत पर शिकायत कर चुकी है कि नेशनल हाइवे के दोनों ओर शो रूम में सर्विस कराने वाले भारी वाहन खड़े होते है।

शो रूम के अंदर ट्रक पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से दर्जनों ट्रक रात भर रोड में अड्डा जमाए नजर आते है। गौरतलब है कि सब आंखों के सामने होने के बाद भी यातायात पुलिस नजरअंदाज कर रही है जिससे शो रूम संचालकों का हिम्मत और भी बढ़ता जा रहा है।

अब इन समस्याओं के बीच सवाल यह उठता है कि राजधानी की यातायात पुलिस नजर कब खुलेगी और कार्रवाई को लेकर कदम कब उठाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button