Travel
इस अप्रैल घूमने का प्लान बनाए इन ठंडी जगहों पर, गर्मी से मिलेगी राहत
अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है. यही वह समय होता है जब गर्मी भी अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। ऐसा माना जाता है। कि अगर आप कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो अप्रैल का महीना इसके लिए सबसे परफेक्ट है। अप्रैल के महीने में न तो ज्यादा ठंड होती है और न ही ज्यादा गर्मी. ऐसे में यह महीना यात्रा के लिए सबसे अच्छा है।
भारत के कई हिस्से इस महीने में बहुत गर्म हो जाते हैं, लेकिन कई जगहें ऐसी भी हैं जहां इस महीने में भी न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा ठंड। ऐसे में अगर आप अप्रैल महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इसके लिए कुछ विकल्प बताने जा रहे हैं। आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इन जगहों पर जा सकते हैं। आप चाहें तो इन जगहों पर सोलो ट्रिप पर भी जा सकते हैं।