नेशनल/इंटरनेशनल

26 करोड़ में बनी, 177 करोड़ कमाई, ऑस्कर पहुंची – ये है मलयालम सिनेमा का सबसे बड़ा चमत्कार!

26 करोड़ में बनी, 177 करोड़ कमाई, ऑस्कर पहुंची – ये है मलयालम सिनेमा का सबसे बड़ा चमत्कार!

नई दिल्ली। सिर्फ 26 करोड़ के बजट में बनी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मचाई 177 करोड़ की धूम! 5 साल में बनी ये फिल्म बनी मलयालम सिनेमा का गर्व… और जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो बना दिए कई रिकॉर्ड! केरल की विनाशकारी बाढ़ पर आधारित इस फिल्म ने ऑस्कर तक में बनाई जगह! देखिए पूरी रिपोर्ट…

जी हां, हम बात कर रहे हैं 2023 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 2018: Everyone is a Hero की, जो ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बल्कि भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भी ऑफिशियल एंट्री बन गई। इस फिल्म की कहानी 2018 में केरल में आई भीषण बाढ़ पर आधारित थी, जहां इंसानियत, हिम्मत और सूझबूझ ने आपदा में फंसे लोगों को बचाया।

सिर्फ 26 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने मात्र 25 दिन में 177 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली। फिल्म को जूड एंथनी जोसेफ ने डायरेक्ट किया है और इसमें टोविनो थॉमस, अपर्णा बालमुरली, आसिफ अली, कुंचाको बोबन जैसे सितारों ने दमदार अभिनय किया।

फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना महामारी के कारण कई बार रुकावट आई, लेकिन 5 साल की मेहनत के बाद जब ये सिनेमाघरों में आई तो दर्शकों का दिल जीत लिया। ना सिर्फ मलयालम, बल्कि हिंदी डब में भी फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली।

ऑस्कर में Best International Feature Film कैटेगरी में इस फिल्म को भारत की ओर से भेजा गया, और यह 2002 में आई आमिर खान की फिल्म लगान के बाद पहली फिल्म बनी जिसे ये सम्मान मिला।

2018: Everyone is a Hero सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सच्ची घटना पर आधारित ऐसा सिनेमाई अनुभव है जो दर्शकों को भावुक कर देता है और यह साबित करता है कि असली हीरो वही होते हैं जो विपत्ति के समय अपने लोगों के लिए खड़े होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button