Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व…
वैदिक पथिक
पौराणिक कथा के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर श्री राधा रानी का जन्म बरसाना में हुआ था। इसलिए इस दिन को राधा अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस खास पर्व का श्रीकृष्ण भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं। राधा अष्टमी के लिए श्री राधा रानी के मंदिरों को बेहद सुंदर तरीके से सजाया जाता है और राधा रानी की विशेष उपासना की जाती है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद राधा अष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। राधा अष्टमी को राधा रानी के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, राधा अष्टमी आमतौर पर अगस्त या सितंबर में मनाई जाती है।
जानें इस साल कब है राधा अष्टमी व पूजन का मुहूर्त-
राधा अष्टमी कब है 2024 अष्टमी तिथि 10 सितंबर 2024 को रात 11 बजकर 11 मिनट पर प्रारंभ होगी और 11 सितंबर 2024 को रात 11 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी। पंचांग के अनुसार, राधा अष्टमी का पर्व 11 सितंबर 2024, बुधवार को मनाया जाएगा।
|| राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ||