छरछेद में मृतक परिवार से मिले विधायक संदीप साहू, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का दिलाया भरोसा…
बलौदाबाजार। गत दिवस कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छरछेद में अंधविश्वास चलते एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दिया था, हत्याकांड की जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि हत्या के पीछे अंधविश्वास बड़ी वजह रही चार लोगों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी, वही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है, वही मृतक के परिवार वालो से मुलाकात करने विधायक संदीप साहू ग्राम छरछेद पहुँचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर गहरा शोक व्यक्त किया इस दौरान उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कराने आश्वासन दिया।
पश्चात हत्याकांड की पूरे मामले की जाँच को लेकर बलौदा बाजार जिला कलेक्टर दीपक सोनी से मिले और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग किए इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ल रोहित साहू, ब्लॉक कांग्रेस कसडोल के कार्यकारी अध्यक्ष दयाराम वर्मा, प्रभाकर मिश्रा, जनपद सदस्य योगेश बंजारे, कमलेश साहू एवं गायत्री कैवर्त्य उपस्थित रहे।