
रायपुर। ये साल की शुरुआत हो चुकी है। नये साल में मिलने वाली छुट्टियों का ऐलान हो गया है। सार्वजनिक अवकाश, ऐच्छिक और स्थानीय अवकाश का ऐलान किया गया है। इसी कड़ी में जिलों में प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। बलौदाबाजार भाटापारा जिले में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।
29 सितंबर को अनंत चतुर्दशी दिन शुक्रवार को छुट्टी घोषित की गयी है। वहीं 19 अक्टूबर दशहरा के महाअष्टमी पर दिन सोमवार को छुट्टी घोषित की गयी है।10 दिसंबर वीरनारायण की शहादत दिवस गुरुवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।




