जशपुर

पत्थलगांव में एक ही समय दो बड़ा हादसा: नेशनल हाईवे पर ट्रक पलटने से लगी भीषण आग, चालक की मौके पर मौत, दूसरे हादसे में बाइक सवार की भी गई जान…

जशपुर। पत्थलगांव शासकीय कालेज के समीप नेशनल हाईवे 43 सड़क में बड़े बड़े ह्यूम पाइप से लोड ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई, स्पीड में रगड़ खाने की वजह से ट्रेलर के केबिन में आग लग गई, जिससे अपनी जान बचाने चालक किसी तरह बाहर निकल कर भागने लगा तो, विशालकाय पाइप ट्राला समेत उसके ऊपर गिर गया, जिससे चालक रीवा मध्य प्रदेश निवासी संजय पटेल का सिर दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पत्थलगांव पुलिस और नगर पंचायत का दमकल मौके पर पहुंच का आग पर काबू पाते हुए क्रेन वाहन की मदद से चालक के दबे शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मरच्यूरी कक्ष में रखवाया गया है।

बता दे कि ट्रेलर क्रमांक एम एच 40 एल 2752 पाइप लेकर पत्थलगांव की तरफ जा रही थी, कॉलेज के पास तेज गति में अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रक में आग लग गई और आग लगने के बाद तत्काल ही मौके पर मौजूद पार्षद सुनील अग्रवाल ने नगर पंचायत एवं पुलिस प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन और नगर प्रशासन अलर्ट होकर मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकालने में जुट गए।

बगल में एक और हादसा

पत्थलगांव में एक ही समय दो बड़े हादसे ने दिल दहला दिया है। तेज गति से चल रहा है ट्रेलर अनियंत्रित होकर आग लग जाने से जहां एक की मौत का मामला सामने आया है, वहीँ ठीक उसी के बगल में हड्डी गोदाम के समीप सड़क किनारे खड़ी डंपर के पीछे तेज गति बाइक चालक द्वारा ठोकर मारने से बाइक सवार की भी मौत हो गई। बता दें कि बाइक क्रमांक सीजी 15 सी एम 8663 का चालक अनिल नेताम 26 वर्षीय पिता अर्जुन नेताम बटुराबहार निवासी पत्थलगांव की तरफ जा रहा था और रास्ते में खड़ी डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप की घायल हो गया था, बताया जा रहा है कि डंफर क्रमांक बीआर 45जी बी 3475 सड़क किनारे खड़ी थी तभी पीछे से आकर बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी, जिससे बाइक डंपर के पहिए में फंस गया था। घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगाव पुलिस की टीम ने घायल को तत्काल ही पत्थलगांव सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया था, जहां उसकी गंभीर हालत की वजह से उसे अंबिकापुर रेफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button