रवि कुमार तिवारी,
तिल्दा: आज 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा में सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अटल बिहारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री की कुछ लोकप्रिय कविताओं का पाठ किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल महामंत्री रायपुर ग्रामीण, विशिष्ट अतिथि, सौरभ जैन महामंत्री तिल्दा शहर मंडल, आशुतोष देवांगन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विवेक गोस्वामी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, डॉक्टर खुमान वर्मा और जनपद के अधिकारी कर्मचारी और आम जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।