
रवि कुमार तिवारी,
खरोरा। आज अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर बीजेपी के सुशासन दिवस पर बीजेपी कार्यकर्ता और प्राथ. क़ृषि साख सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 1738 के नवीन प्राधिकृत शिवलाल देवांगन द्वारा खरीदी केंद्र में किसानों का सम्मान गुलाल वंदन और श्री फल से किये गया तथा उनकी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा भी की गयी जिससे पता चला की किसान इस वर्ष धान खरीदी केंद्र तथा साशन की योजनाओं से पूर्ण आश्वस्त है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्न किसान उपस्थित हुए जिसमें अरविन्द देवांगन पूर्व नगर अध्यक्ष खरोरा डोमार देवांगन, नरेंद्र, गंगाराम बारले, गोविन्द देवांगन,साहेब दास, नेतराम वर्मा, बिसौहा यादव, शिवकुमार देवांगन, खुबिराम नसीने, दुलारी बाई सेन, लखन देवांगन उपस्थित थे समिति से राजेंद्र वर्मा, समिति प्रबंधक खरोरा, निर्मलकर ऑपरेटर और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।