
कटघोरा: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक बोधराम कंवर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। प्रयागराज से महाकंभु लौटते समय केंदई गांव के पास उनकी थार गाड़ी रात करीब 3 बजे सड़क से नीचे उतर गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद सभी घायलों को कटघोरा के हरी कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पूर्व विधायक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया, और कांग्रेस के कार्यकर्ता व बड़े नेता उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। बोधराम कंवर छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय के वरिष्ठ नेता हैं और सात बार विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर पार्टी कार्यकर्ता चिंतित हैं।