
फरफौद के समाधान शिविर में मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र पाकर हितग्राहियों के चेहरे पर आई खुशी
आरंग। सोमवार को आदर्श ग्राम पंचायत फरफौद सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में 11 ग्राम पंचायत की सहभागिता के साथ समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने क्षेत्र वासियों को समाधान शिविर की बधाई देते हुए कहा कि सुशासन का उद्देश्य सरकार का जनता के प्रति जवाबदेह होना व पारदर्शिता है जिससे आम नागरिकों के चेहरे पर खुशी एवं संतुष्टि का भाव हो तथा प्रत्येक नागरिक का विकास सुनिश्चित हो, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने आते ही पहला काम प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने का किया और अब प्रत्येक नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत की छोटी बड़ी समस्याओं को शिविर के माध्यम से न केवल निराकरण किया जा रहा है अपितु जनमानस के साथ संवाद से सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर नवीन अग्रवाल ने लोगों को प्रेरित किया कि वे समस्याओं के निराकरण के लिए जागरूक बने और शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाए। वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुमार सिंह लहरे एवं तहसीलदार सीता शुक्ला के निर्देशन में प्रत्येक शासकीय विभाग ने प्राप्त आवेदनों पर निराकरण की कार्यवाही को मंच पर साझा किया एवं प्राप्त आवेदन 6446 मांग व 79 शिकायत पर निराकरण की कार्यवाही से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर अन्य अतिथियों में जनपद उपाध्यक्ष रविंद्र रिंकू चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर, जनपद सदस्य प्रीतम साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष आरंग देवनाथ साहु, जनपद पंचायत सभापति अमर मांडले एवं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुरली साहू एवं महेश साहू, गोविंद साहू, नीरज चंद्राकर, के के भारद्वाज आदि की उपस्थिति रही।
इस समाधान शिविर में अतिथियों ने हितग्राहियों को स्प्रेयर किट,सब्जी बीज किट,आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, बालिका स्वच्छता किट, अन्नप्राशन किट, ड्राइविंग लाइसेंस ट्राईसाईकिल बैसाखी,मत्स्य जाल आदि का वितरण किया जिससे हितग्राहियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी तथा शिविर में ग्राम वासियों ने निशुल्क टीबी बीमारी परीक्षण, एक्सरे सुविधा का भी लाभ उठाया एवं सत्य साइ संजीवनी हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क सेवाओं की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में अधिकारी गण एडिशनल सीईओ मारुति राव, नायब तहसीलदार गजानन सिदार, बीआरसीसी एम एन वर्मा, रोजगार अधिकारी लारी सर, महिला बाल विकास ऋषि बंजारे, शशांक नायक, एस के शर्मा, शिविर नोडल हरीश साहू,प्राचार्य गण अंजेला बखला, रूपेंद्र चंद्राकर आदि एवं मंच संचालन टीम शिक्षक अरविंद वैष्णव, महेंद्र पटेल, भूषण जलक्षत्रि, संकुल समन्वयक गण हरीश दीवान,सुरेंद्रचंद्र सेन, प्रफुल्ल मांझी, प्रदीप चंद्राकर, भास्कर प्रसाद यादव एवं सरपंच गण प्रिया पंकज चंद्राकर, महेश्वरी पटेल, ज्योति जोशी, रेवती पुरुषोत्तम सोनवानी, सूरज निषाद, दिनेश कुमार गिलहरे, लक्की कोसले, हेमंत लहरी, ओमप्रकाश लोधी, भेषण साहू, नंदू कुमार चंद्राकर एवं राकेश चंद्राकर, मनीराम आडील, नेतराम चंद्राकर, रामाधार चंद्राकर, हिम्मत चंद्राकर ,गोविंद चंद्राकर, पंच गण आदि एवं रोजगार सहायक, पंचायत सचिव गण सहित 11 ग्राम पंचायत फरफौद, छतौना, अकोलीखुर्द, कलई, भोथली, रसनी, घोट, गुखेरा, जरोद, बोरिद, बोडरा, के ग्राम वासियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।