
सड़क हादसा: बरसात में फिसली पिकअप, चालक का पैर फंसा, ग्रामीणों ने बचाया
गरियाबंद। जिला मुख्यालय से महज एक किलोमीटर दूर राजिम मार्ग पर रविवार की दोपहर एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा ग्राम मजरकट्टा मोड़ के पास हुआ, जब भारी बारिश के चलते सड़क पर फिसलन के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
बताया गया कि पिकअप वाहन क्रमांक CG 04 MC 2051 गरियाबंद की ओर आ रहा था, जिसमें दो लोग सवार थे और वाहन में सामान लदा हुआ था। मोड़ पर अचानक वाहन फिसलने से सड़क किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में चालक का पैर वाहन के नीचे फंस गया। गनीमत रही कि हादसे के समय आसपास के ग्रामीण मौजूद थे। बरसते पानी के बीच ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में किसी प्रकार की गंभीर चोट या जनहानि नहीं हुई, जिससे बड़ी राहत की बात रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के चलते अक्सर यह मोड़ फिसलन भरा हो जाता है, जिससे यहां पहले भी हादसे हो चुके हैं।