
रायपुर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 4.494 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार…
रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 4.494 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक भूरा रंग का चैन वाला बैग बरामद हुआ, जिसमें दो पैकेट गांजा थे।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा और पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया। इसी क्रम में थाना खरोरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 20(B) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपियों की पहचान
-
- विनोद सुनमोंगरी पिता मुन्ना सुनमोंगरी उम्र 29 साल पता ग्राम खरोरा वार्ड क्रमांक 03 थाना खरोरा जिला रायपुर
- सुशील पिता शिवकुमार श्रीवास उम्र 35 साल पता ग्राम खरोरा वार्ड क्रमांक 08 थाना खरोरा जिला रायपुर
बरामद सामग्री
- 4.494 किलो गांजा (कीमत 80,000 रुपये)
- एक भूरा रंग का चैन वाला बैग
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी खरोरा निरीक्षक के.के. कुशवाहा, उप निरीक्षक सुरेंद्र मिश्रा, प्र.आर. हिरेंद्र वर्मा, आर.गजानंद ध्रुवंशी, आर.मुकेश चौहान, आर.सुरेंद्र चौहान, म.आर.माया वर्मा और म.आर.मीना बंजारे का विशेष योगदान रहा ।