
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन का 66 वां स्थापना दिवस, बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
तिल्दा। तिल्दा में इंडियन आयल कारपोरेशन का 66 वां स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें अतिथि मनीष कुमार वर्मा (चीफ मैनेजर रायपुर डिविजनलऑफिस) मार्टिन गंगते (विक्रय अधिकारी) शैल महेंद्र साहू (जिला पंचायत सभापति) नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, दिनेश साहू पार्षद, संतोष यदु पार्षद, प्रेम कोशल पार्षद, ईश्वर यदु पार्षद, दीपक राज पांडे सीनियर मैनेजर BOB, अजय तिवारी, लक्ष्मीनारायण वर्मा पूर्व नेता प्रतिपक्ष, सुभाष शर्मा, संकुल प्राचार्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।