
शहीद की पत्नी को दिवाली पर सौगात! डीएसपी के पद पर दी गई अनुकंपा नियुक्ति, सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर। शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की पत्नी स्नेहा गिरपुंजे को राज्य सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की है। स्नेहा गिरपुंजे को डीएसपी पद पर नियुक्त किया गया है। सरकार ने इसके लिए लिखित आदेश जारी कर दिए हैं।
स्नेहा गिरपुंजे की पोस्टिंग पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में की गई है। गौरतलब है कि बीते दिनों विष्णुदेव साय कैबिनेट ने इस मामले को विशेष प्रकरण मानते हुए स्नेहा गिरपुंजे को डीएसपी पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया था।
बता दें कि एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की सुकमा में आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से शहादत हुई थी। राज्य सरकार ने शहीद अधिकारी के योगदान और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए यह निर्णय लिया है।