
कोरिया। गरियाबंद और सूरजपुर जिले के बाद अब कोरिया जिले में अश्लील डांस का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां आयोजित फुटबाॅल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें कार्यक्रम समापन के बाद जमकर अश्लीलता परोसी गयी। सोशल मीडिया में वीडियों वायरल होने के बाद कार्यक्रम में मौजूद एक रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला कोरिया जिला के सोनहत ब्लाक का है। बताया जा रहा है कि यहां शुक्रवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन था। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी, भाजपा नेता मनोज साहू और जनपद अध्यक्ष आशा सोनपाकर अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम से अतिथियों के जाने के बाद आयोजन समिति ने रात के वक्त स्कूल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर फिल्मी गानों पर लड़कियों का अश्लील डांस का आयोजन किया गया।
जिसमें लड़कियां अर्धनग्न होकर अश्लील डांस करती नजर आयी। वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोग लड़कियों पर पैसे उड़ाते दिखे। बताया जा रहा है कि इस अश्लील डांस प्रोग्राम के लिए कोरबा की एक नाचा पार्टी को 10 लाख रुपये में बुक किया गया था। जैसे ही डांस और पैसे लुटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिला प्रशासन हरकत में आ गया। वायरल वीडियों में पैसा उड़ाते दिख रहे रोजगार सहायक जिंदर सोनवानी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
पूर्व विधायक ने आयोजन पर उठाये सवाल
कोरिया जिले में हुए अश्लील डांस के प्रोग्राम पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सवाल उठाये है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की असली संस्कृति नाचा, और गम्मत है, न कि इस तरह की अश्लीलता। उन्होंने इसे प्रशासनिक शिथिलता का प्रमाण बताते हुए स्कूल परिसर में ऐसे आयोजनों पर सवाल उठाते हुए पुलिस और प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवालियां निशान लगाये है।



