लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी, बेटा को बचाने पिता ने निगले 5000 रुपए

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी, बेटा को बचाने पिता ने निगले 5000 रुपए
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ने पहुंची लोकायुक्त पुलिस खुद परेशानी में पड़ गई। असल में लोकायुक्त ने जैसे ही रिश्वत के पैसे पकड़ने चाहे उसी वक्त पटवारी के पिता ने पैसे निगल लिए। जानकारी के अनुसार सागर की 10 सदस्यीय टीम ने नौगांव के नेगुंवा हल्का में पदस्थ पटवारी पंकज दुबे के यहां कार्रवाई करने पहुंची थी। और, लोकायुक्त टीम ने आरोपी को उस समय दबोच लिया जब वह फरियादी से रिश्वत की रकम ले रहा था। लेकिन जैसे ही लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा, उसी समय उसके पिता देवीदीन दुबे ने रिश्वत की रकम में से पांच हजार रूपए मौके पर ही निगल लिए। इस अप्रत्याशित हरकत से अफसर भौच्चक रहे गए।
अल्ट्रासाउंड के लिए आनाकानी करता रहा पटवारी का पिता
5000 रुपए निगलने के बाद लोकायुक्त टीम आरोपी के पिता देवीदीन दुबे को छतरपुर जिला अस्पताल ले गई। जहां उनका अल्ट्रासाउंड कराया जाना था, ताकि निगली गई राशि की पुष्टि हो सके। लेकिन अस्पताल में देवीदीन ने अल्ट्रासाउंड कराने से इनकार कर दिया, जिससे लोकायुक्त टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वीडियो फुटेज जब्त, पूछताछ जारी
हालांकि पटवारी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। लोकायुक्त टीम ने उस वीडियो फुटेज को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पटवारी पंकज दुबे और उनके पिता देवीदीन दुबे दोनों से पूछताछ जारी है, और आगे की जांच की जा रही है। मामले में पटवारी पंकज दुबे और पटवारी के पिता देवकीनंदन दुबे दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।