क्राइम

Crime News: शूटिंग कोच मोहसिन ने हिंदू लड़कियों के साथ की अश्लीलता! 10 से ज्यादा अश्लील वीडियो बरामद…

Crime News: शूटिंग कोच मोहसिन ने हिंदू लड़कियों के साथ की अश्लीलता! 10 से ज्यादा अश्लील वीडियो बरामद…

इंदौर। इंदौर की ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर अब तक चार युवतियों ने यौन शोषण, रेप, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मोहसिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं उसके मोबाइल से 100 से अधिक युवतियों के साथ अश्लील चैट और वीडियो मिलने से हड़कंप मच गया है।

कैसे टूटा ‘ड्रीम ओलंपिक’ का मुखौटा?

मोहसिन खान इंदौर के सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में शूटिंग एकेडमी चला रहा था और खुद को राष्ट्रीय स्तर का कोच बताकर दर्जनों लड़कियों को प्रशिक्षण दे रहा था। लेकिन इस ट्रेनिंग की आड़ में वह कई लड़कियों को मानसिक, शारीरिक और यौन शोषण का शिकार बना रहा था। एक नाबालिग छात्रा की शिकायत से यह पूरा मामला खुला।

पीड़िताओं की आपबीती:

• नाबालिग छात्रा ने बताया कि 2021 से 2023 तक उसे राइफल सिखाने के बहाने मोहसिन गलत तरीके से छूता रहा, धमकियां देता रहा।

• एक महिला वकील ने आरोप लगाया कि कोच ने उसे फ्लैट पर बुलाकर कई बार रेप किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा।

• एक आदिवासी सहायिका ने छेड़छाड़ और जातिगत अपमान की शिकायत की।

• चौथी महिला ने 4 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो:

मोहसिन की गिरफ्तारी से पहले उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें बजरंग दल और पीड़ितों के परिजन उसकी पिटाई करते नजर आते हैं। आरोप है कि मोहसिन की मोबाइल गैलरी में अश्लील वीडियो मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने उसे पुलिस के हवाले करने से पहले सबक सिखाया।

क्या है ‘लव जिहाद’ का एंगल?

बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताया है। उनका दावा है कि मोहसिन ने सस्ती फीस का लालच देकर करीब 150 हिंदू युवतियों को फंसाया और उन्हें उनके धर्म से दूर करने की कोशिश की। आरोप ये भी है कि वह ‘जय श्री राम’ बोलने पर नाराज होता था, और पूजा-पाठ से मना करता था।

पुलिस जांच में बड़े खुलासे:

• मोहसिन के मोबाइल से 10 से ज्यादा अश्लील वीडियो, 100+ चैट्स और फर्जी करेंसी से जुड़ी बातचीत बरामद

• बिना अनुमति के बनाए गए पेंटहाउस में हो रही थीं आपत्तिजनक गतिविधियां

• दो भाई—इमरान और साजिद, जो शूटिंग कोच भी हैं, अभी फरार

• एकेडमी को सील कर दिया गया, रजिस्ट्रेशन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू

समाज और प्रशासन की प्रतिक्रिया:

स्थानीय निवासियों ने मोहसिन के खिलाफ प्रदर्शन किया है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नगर निगम ने भवन मालिक को नोटिस भेजा है। पुलिस सभी पीड़िताओं के बयान कोर्ट में दर्ज करवा रही है और अन्य संभावित पीड़िताओं से सामने आने की अपील की है।

यह मामला सिर्फ एक यौन शोषण कांड नहीं, बल्कि सिस्टम, धर्म और समाज की बुनियाद को झकझोरने वाला ‘साजिशन खेल’ बनता जा रहा है। पुलिस की जांच अब इस ओर बढ़ रही है कि क्या मोहसिन खान अकेला था या इसके पीछे कोई और संगठित गिरोह काम कर रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button