
BIG NEWS: रेल यात्रियों को बड़ा झटका! AC से लेकर स्लीपर क्लास तक का सफर हुआ महंगा, कितने बढ़े टिकट के दाम पूरी लिस्ट यहां
रायपुर। जुलाई 2025 की शुरुआत होने के साथ देश में कई बड़े बदलाव हुए हैं। कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है तो वहीं रेलवे किराया में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बता दें कि, आज 1 जुलाई से रेलवे का नया किराया लागू हो रहा है। रेलवे बोर्ड के प्रस्तावों को रेल मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। ऐसे में ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है। आप चाहे AC कोच से सफर करें या स्लीपर कोच से, इन पर आपके अब ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, साधारण श्रेणी में 500 किलोमीटर तक कोई वृद्धि नहीं हुई है। 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपये और 2500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 रुपये तथा 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपये की वृद्धि की गई है।
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए (गैर-एसी)
- द्वितीय श्रेणी: 01 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि
- स्लीपर श्रेणी: 01 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि
- प्रथम श्रेणी: 01 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि
एसी श्रेणी के लिए (मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें):
IRCTC Ticke Price Hike: एसी चेयर कार, एसी 3-टियर/3-इकोनॉमी, एसी 2-टियर, और एसी फर्स्ट/एग्जीक्यूटिव क्लास/एग्जीक्यूटिव अनुभूति: 02 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है।
8 घंटे पहले ही तैयार होगा चार्ट
अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। अभी तक यह चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले बनता था। इससे यात्रियों को टिकट कन्फर्म नहीं होने पर वैकल्पिक यात्रा या दूसरा टिकट बुक करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा। ये फैसला हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद लिया गया है। रेलवे बोर्ड जल्द ही इन बदलावों को फेज वाइज लागू करेगा।