
युवक की हत्या! नक्सलियों पर पुलिस मुखबिरी के शक में मर्डर का आरोप
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के उसूर थाना इलाके में एक ग्रामीण पर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नक्सलियों ने ग्रामीण को अगवा किया और उसे मौत के घाट उतार दिया है. ग्रामीणों ने युवक की हत्या की जानकारी उसूर पुलिस थाना में दी है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पुलिस मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण की हत्या की गई है.
नक्सल प्रभावित इलाके में युवक की हत्या
वहीं बीजापुर एएसपी चन्दकांत गोवर्ना ने बताया कि चाकू से वार कर उसूर थाना इलाके के पेरमपल्ली निवासी कवासी हूंगा को मार दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तस्दीक में जुटी है, कि यह हत्या किसने की है.
एंटी नक्सल ऑपरेशन
नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवान लगातार जंगलों में सर्चिंग अभियान पर निकल रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार ने दावा किया है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा. माओवादियों के खात्मे की डेडलाइन को लेकर फोर्स लगातार अपने अभियान को तेज करती जा रही है. बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया. शाह ने कहा कि हम तय समय सीमा के भीतर माओवाद का खात्मा करने के लिए काम कर रहे हैं.