
अभनपुर के अधिकांश स्कूलों में प्रोजेक्ट घंटी एवं प्रोजेक्ट- यू का हो रहा क्रियांवनयन
अभनपुर। रायपुर जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अनेक प्रोजेक्ट जिसमे शिक्षा विभाग से सम्बंधित प्रमुख योजनाएँ जिसके अंतर्गत जिले में शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मिशन उत्कर्ष चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत लाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह विशेष परीक्षाएं आयोजित किया जा रहा है। ऐसे ही अभनपुर विकासखंड में प्रोजेक्ट घंटी जिसका उद्देश्य बच्चों में पानी की कमी से होने वाली समस्याएं जैसे थकान, चिड़चिड़ापन, त्वचा, होठों का सूखना, कब्ज़ इत्यादि के समाधान के लिए अब प्रत्येक दिन विद्यालय में दो बार विशेष घंटी बजाई जा रही है, जिस समय विद्यालय के सभी कक्षाओं के बच्चें एक साथ अपने बोतल से पानी पियेंगे ऐसे ही एक महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट यू-सेप जिसका मुख्य उद्देश्य कक्षा में बैकबेंचेस जैसी स्थिति को ख़त्म कर कक्षा सीटिंग यू-आकार का बनाया जा रहा है, जिससे शिक्षक सभी बच्चों तक आसानी से पहुँच सकें और कोई भी विद्यार्थी अब बैकबेंचेस नहीं कहलाएगा और सभी बच्चों पर समान ध्यान दिया जा सकेगा। जिला प्रशासन रायपुर कलेक्टर डॉ.गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर धनेश्वरी साहू के मार्गदर्शन में विकासखंड अभनपुर के अधिकांश स्कूलों में इसका सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है, जिसका बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे है।