
दशगात्र से लौट रहे ग्रामीण पर रात के अंधेरे में लूटपाट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक जब्त…
रायगढ़। कोतरा रोड थाना पुलिस ने रात के अंधेरे में राहगीरों से मारपीट और लूटपाट करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी आए दिन नाला पुल के पास वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। सोमवार (11 अगस्त) की रात भी इन्होंने दशगात्र से लौट रहे बाइक सवार सुंदरराज महंत (50) पर हमला कर सिर फोड़ दिया और मोबाइल लूटकर भाग गए।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम नवापारा निवासी सुंदरराज अपने साथी स्वलाल महंत के साथ ग्राम सपोस में दशगात्र में शामिल होकर रात करीब 11 बजे लौट रहे थे। तभी लिटाईपाली गांव के पास नाला पुल के समीप घात लगाए बैठे 4 बदमाशों ने उनका रास्ता रोककर पैसे की मांग की। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए डंडे व मुक्कों से मारपीट की और मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस टीम ने दबिश देकर मुख्य आरोपी कृष्णा भारद्वाज (19) को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपने साथियों विजय भारद्वाज (22), प्रदीप टंडन (20) और विरू सिदार (23) के साथ वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में कई लोग पहले भी लूटपाट का शिकार हो चुके थे, लेकिन डर के कारण FIR नहीं दर्ज करा रहे थे। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।