पाक में मोहब्बत को खतरा! सरहद पार कर पाकिस्तान से भारत आया प्रेमी जोड़ा, फिर…

पाक में मोहब्बत को खतरा! सरहद पार कर पाकिस्तान से भारत आया प्रेमी जोड़ा, फिर…
नई दिल्ली। गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक पाकिस्तानी प्रेमी जोड़ा पकड़ा गया है। दोनों अपने परिवारों के विरोध के कारण पाकिस्तान में घर से भागकर भारत में घुस आए थे। सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखने पर BSF ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए युवक का नाम पोपट (24) और युवती का नाम गौरी (20) है। दोनों रविवार रात पाकिस्तान स्थित अपने गांव से 8 किलोमीटर पैदल चलकर इंटरनेशनल बॉर्डर तक पहुंचे और फिर भारत की सीमा में घुस आए।
BSF के जवानों ने उन्हें पिलर नंबर 1016 के पास पेट्रोलिंग के दौरान देखा और तुरंत हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के विरोध के कारण उन्हें सीमा पार कर भागना पड़ा।
फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और संबंधित जांच एजेंसियों को मामले की जानकारी दे दी गई है। अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने बताया कि दो महीनों में यह दूसरी बार है जब पाकिस्तानी नागरिक प्रेम संबंध के कारण सीमा पार करते पकड़े गए हैं।



