एंटरटेनमेंटरायपुर

रायपुर की पत्रकार प्रज्ञा प्रसाद KBC की हॉट सीट पर पहुंचीं, 7 महीने की कठिन प्रक्रिया बताई – “मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि”

रायपुर । पत्रकार प्रज्ञा प्रसाद अब देश के सबसे प्रतिष्ठित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की हॉट सीट पर नजर आएंगी। प्रज्ञा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी देते हुए KBC के चयन प्रक्रिया से लेकर हॉट सीट तक के अपने पूरे सफर को विस्तार से साझा किया है। उन्होंने इस अनुभव को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया।प्रज्ञा ने कहा कि KBC तक पहुंचने की राह बिल्कुल आसान नहीं होती। यह करीब 7 महीने की लंबी और जटिल प्रक्रिया होती है, जिसमें किस्मत सिर्फ एक बार काम आती है, बाकी सब मेहनत, नॉलेज और आत्मविश्वास पर निर्भर होता है।

फोन लाइन ओपन होने से लेकर मुंबई सेंटर तक – पूरी प्रक्रिया साझा की

प्रज्ञा के अनुसार अप्रैल 2025 में जब KBC की फोन लाइन खुली, तब उन्होंने नियमित रूप से सोनी लिव ऐप पर क्विज के जवाब देने शुरू किए। यहीं से पहला चरण शुरू हुआ, जिसमें किस्मत का बड़ा रोल होता है। उन्होंने बताया कि उनका पहला सिलेक्शन कॉल मई में आया, जहां कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से दो सवाल पूछे गए। दोनों सही होने पर तीसरा कॉल आया और उन्हें मुंबई बुलाया गया, जहां चयन प्रक्रिया और भी कठिन हो जाती है।

मुंबई में उनका परीक्षा केंद्र पवार पब्लिक स्कूल था। यहां जनरल नॉलेज का लिखित परीक्षा हुआ और साथ ही 100 से अधिक पन्नों की बुकलेट भरवाई गई, जिसमें उनके जीवन, अनुभव, शिक्षा और व्यक्तित्व से जुड़े विस्तृत प्रश्न शामिल थे।

प्रज्ञा ने लिखा—

“मैंने सोचा था शायद लिखित परीक्षा पास नहीं कर पाऊंगी, लेकिन रिजल्ट आया और मैं पास घोषित हुई।”

इंटरव्यू, स्क्रीन टेस्ट और लगातार कई टीमों की बात

लिखित परीक्षा के बाद उनका 25 मिनट का पर्सनल इंटरव्यू और स्क्रीन टेस्ट हुआ, जिसमें उनसे 4 अतिरिक्त GK प्रश्न पूछे गए। इसके बाद वे रायपुर लौट आईं।

कुछ समय बाद KBC टीम की ओर से फाइनल सेलेक्शन कॉल आया और फिर रोज़ उनकी कई टीमों से बातचीत होने लगी, जो उनके एपिसोड की तैयारी का हिस्सा था।

KBC खर्च उठाता है – रहने, खाने और यात्रा तक की पूरी व्यवस्था

प्रज्ञा ने यह भी बताया कि KBC शो कंटेस्टेंट और एक सहयोगी के आने-जाने, होटल में ठहरने, खाने-पीने और स्थानीय यात्रा सहित सभी खर्च उठाता है।

केवल तीसरे व्यक्ति का खर्च प्रतिभागी को देना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि मुंबई पहुंचने के बाद प्रतिभागियों का बेहद अच्छे से ध्यान रखा जाता है।

हॉट सीट तक पहुंचने की असली चुनौती – फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट

प्रज्ञा के अनुसार, “फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट” चरण शो का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है। सवाल अधिकांशतः आसान होते हैं, लेकिन समय के भीतर बिल्कुल सही क्रम में उत्तर देना मुश्किल होता है। उन्होंने बताया कि उनके सामने आया सवाल भी कठिन श्रेणी का था।

हॉट सीट पर बैठने का दबाव घर से देखने जैसा बिल्कुल नहीं”

उन्होंने लिखा—“हॉट सीट पर बैठने का दबाव बेहद अलग होता है। घर से सवाल आसान लगते हैं, लेकिन वहां बैठकर उन्हें जवाब देना बिल्कुल दूसरी दुनिया जैसा है। जो लोग 0 रुपये पर आउट हो जाते हैं, अब मुझे उनका दबाव समझ आता है।”

अमिताभ बच्चन से मुलाकात को बताया अमूल्य अनुभव

प्रज्ञा ने कहा कि KBC से उनकी सबसे बड़ी कमाई धन नहीं, बल्कि महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात है।

उन्होंने लिखा—“उनकी सादगी, विनम्रता और ऊर्जा ने मुझे चकित कर दिया। 83 वर्ष की उम्र में भी उनका व्यवहार और कंटेस्टेंट का ख्याल रखने का तरीका अद्भुत है। यह अनुभव मेरे लिए करोड़ों रुपयों के बराबर है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button