छत्तीसगढ़
ए.एम /एन.एस द्वारा बहुत बड़ी लापरवाही

ए.एम /एन.एस द्वारा बहुत बड़ी लापरवाही
हेमन्त कुमार साहू,
किरंदुल :- आज ए.एम /एन.एस द्वारा लाइम स्टोन को अपने कंपनी ले जाया जा रहा था। जो कोड़ेनार रोड रेलवे ब्रिज के पास करीब 200 kg लाइम स्टोन सड़कों के बीच बिखर गया सुबह 8.30 को रहागीरो एवं स्कूल बच्चों को आँखो मै जलन जैसी परेशानी देखी गई |तुरंत नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रूबी शैलेंद्र सिंह एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने श्री नागेश एवं स्टाफ को तत्काल अग्निशमन वाहन से रोड की सफाई कराई गई।और पूरी टीम को लाइमस्टोन हटाने को कहा गया। जिसे एक बड़ी घटना होने से रोका गया।



