बड़ी खबर :जानिए क्यों जेके लक्ष्मी सीमेंट पर पर्यावरण विभाग की हुई बड़ी कार्रवाई, कंपनी हुई सील, बिजली भी काटी…
रायपुर : छत्तीसगढ़ के बड़े सीमेंट कंपनियों में से एक दुर्ग जिले के नंदनी स्थित जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पर्यावरण विभाग ने कंपनी को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है. इतना ही नहीं कंपनी की बिजली भी काट दी गई है.
दरअसल, पर्वारण विभाग को जेके लक्ष्मी सीमेंट के द्वारा नियमों के उल्लंघन की जानकारी मिली थी. विभाग को इनपुट मिला था कि कंपनी मैनेजमेंट के द्वारा पर्यावरण नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. जांच में जानकारी सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है. आने वाले समय में अन्य फैक्ट्रियों पर भी गाज गिर सकती है.
नियम और शर्तों का पालन जरूरी
पर्यावरण विभाग की तरफ से नियम और शर्तों के साथ सीमेंट प्लांट को उत्पादन की अनुमति देता है. एनओसी में इस बात का भी उल्लेख होता है कि अगर किसी भी तरह से नियमों की अवहेलना की जाती है तो विभाग की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. जिसके तहत प्लांट को सील करने और बिजली आपूर्ति भी काटा जा सकता है.