छत्तीसगढ़
आरंग ब्लाक में गिरदावरी संशोधन की मांग को लेकर तहसीलदार को सौपा गया ज्ञापन….
आरंग। बृहताकार साख सेवा समिति मर्यादित आरंग के संचालक मंडल के सदस्यों और किसानों ने किसानों के मूल रकबा के गिरदावरी संशोधन की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार नरेंद्र बंजारा को सौपा ।
ज्ञापन में गिरदावरी के बाद सोसायटी के धान खरीदी मॉड्यूल में डेटा अपडेट कराने की मांग की गई ताकि किसान अपनी उपज बेच कर कर्ज चुकता कर सके। ज्ञापन में बताया गया है सोसायटी के धान खरीदी मॉड्यूल में डेटा अपडेट नही होने के कारण किसान अपना धान नही बेच पा रहे है।