छत्तीसगढ़

सरकारी शराब नहीं मिल रहा तो महुआ दारू परोस रहे कोचिये

आरंग । लाक डाउन के चलते मदिराप्रेमियो को सरकारी शराब उपलब्ध नहीं करा पा रहे कोचिये महुआ दारू परोसने में लगे हैं ।

मंदिर हसौद व आरंग थाना क्षेत्र के ग्रामों में कोचिये ये दारू महासमुंद जिले के तुमगाव थाना क्षेत्र के समोदा पुल से लगे ग्रामों से इस पुल को पार कर ला रहे हैं ।

ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर सहित आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान व मदिहसौद थाना प्रभारी अश्वनी ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌राठौर को इसकी सूचना देते हुये इस पर रोक लगाने ठोस व प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया है ।

प्रदत्त ज्ञापन में जानकारी दी गयी है कि समोदा पुल से लगे तुमगांव थाना क्षेत्र के कई ग्रामों में बड़ी मात्रा में महुआ दारू बनाया व बेचा जाता है । इन‌ ग्रामों के इस धंधे में लिप्त तत्त्वों द्वारा कोचियों के माध्यम से यह शराब बिकवाया जाता है । फिलहाल लाक डाउन की वजह से सरकारी शराब दूकाने बंद होने की वजह से आरंग व मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के नजदीकी ग्रामों के मदिराप्रेमियो को सरकारी शराब मुहैय्या करा पाने में असमर्थ कोचियों द्वारा यह महुआ दारू ला उपलब्ध कराने की जानकारी देते हुये ज्ञापन में बतलाया गया है कि जरीकेन में भर शराब ला ये कोचिये एक -एक पाव को झिल्ली में भर कम से कम दो सौ रुपये प्रति ‌‌‌पाव के दर से बेच रहे हैं ।

शराब दूकाने बंद होने के बाद भी इसकी वजह से ग्रामों का माहौल खराब होने की जानकारी देते हुये उन्होंने इस पर रोक लगाने प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया है । सन् 1993 – 94 के आबकारी सत्र में आरंग थाना क्षेत्र के भानसोज में हुते सफल शराबभट्ठी विरोधी आंदोलन का अगुवाई कर चुके व शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय श्री शर्मा ने बतलाया कि भानसोज व इससे लगे मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम डिघारी सहित आसपास के कई ग्रामों से यह शिकायत मिल रही है ।

उन्होंने महासमुंद जिले के अतिरिक्त बलौदाबाजार जिले के भी कई ग्रामों में यह महुआ दारू बनने व वहां से भी कई कोचियों द्वारा ला बेचने की जानकारी मिलने की बात कहते हुये इसकी पुष्टि के प्रयास किये जाने की जानकारी दी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button