साहू समाज युवा प्रकोष्ठ ने दी श्रद्धांजलि, बहन दुर्गा को मिले न्याय, बलात्कार के दोषियों को हो फांसी
रायपुर। आज दिनांक 08/07/21 को साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के रायपुर जिला संयोजक शशिकांत साहू के नेतृत्व में तेलीबांधा तालाब पर साहू समाज के सैकड़ों युवा एकत्रित होकर छत्तीसगढ़ बिलासपुर ग्राम महामंद की बेटी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के विरोध में दोषियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए बदन दुर्गा को दीप प्रज्वलित करते कर श्रद्धांजलि अर्पित की..
अजय साहू ने बताया कि प्रदेश की राजधानी से आगाज हो चुका है बहन दुर्गा साहू के बलात्कार के आरोपियों को जब तक मौत की सजा (फांसी) नहीं दी जाएगी तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे जल्द से जल्द बलात्कार के दोषियों को फांसी नहीं दी जाती है तो पूरे प्रदेश भर में साहू समाज दोषियों के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे..
आज के कार्यक्रम में उपस्थित थे
सांतनु साहू (छ ग प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू संघ)
शशिकांत साहू (संयोजक शहर जिला साहू युवा प्रकोष्ठ रायपुर)
रोबिन साहू (प्रभारी सह जिला साहवा प्रकोष्ठ रायपुर)
प्रदीप साहू (सलाहकार शहर जिला साहू युवा प्रकोष्ठ रायपुर)
प्रवीण साहू गोपी साहू घनश्याम साहू वारेन साहू मोहन साहू सोहन साहू सोनू साहू बृजमोहन साहू खिलेंद्र साहू मनीष साहू अजय साहू अमित साहू विक्की साहू पवन साहू राम साहू सोनू साहू प्रवीण साहू दीपक साहू अभिषेक साहू दिलीप साहू प्रदीप साहू अविनाश साहू भीम साहू और सैकड़ों युवा उपस्थित थे